An FIR has been lodged against Bollywood's famous director Ram Gopal Varma. A case was registered against Verma under several sections including the IT Act for a controversial tweet. Manoj Singh has filed this case in Hazratganj Kolwali. He had written, If Draupadi is the President then who are the Pandavas. And more importantly, who are the Kauravas. His tweet was condemned by social media users and also raised objections.
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. वर्मा के एक विवादित ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ IT एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. यह मुकदमा मनोज सिंह ने हजरतगंज कोलवाली में दर्ज कराया है. उन्होंने लिखा था, अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं. और उससे भी ज्यादा जरुरी ये है कि कौरव कौन हैं. उनके इस ट्वीट की सोशल मीडिया यूजर्स ने निंदा की थी और आपत्ति भी जताई थी.