GUNA:फर्जी वोटिंग की चर्चा ने बढ़ाया तनाव, ग्रामीणों ने किया पथराव; पुलिसकर्मियों को घरों में छिपकर बचानी पड़ी जान

  • 2 years ago
GUNA. यहां ग्राम पंचायत, जनपद और जिला सदस्यों के मतदान (Voting) के दौरान हालात बिगड़ गए...गुना (Guna) के पिपरोदा गांव में मतदान के बाद जमकर हंगामा (Ruckus) हुआ...खबर के मुताबिक फर्जी वोटिंग (Bogus Voting) की चर्चा को लेकर गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ (Vandalism) की...भीड़ ने प्रशासन की गाड़ियों पर भी पथराव (Stone Pelting) किया...स्थिति बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों (Policemen) को घरों में छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी...हालात काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग (Use of Force) करना पड़ा...