Ritika Murder Case: ब्लॉगर रितिका से जुड़ा नया वीडियो, पति आकाश गौतम ने की सबूत मिटाने की कोशिश

  • 2 years ago
निर्मम महिला हत्या कांड में दर्दनाक मौत के बाद का वीडियो सामने आया , पति आकाश गौतम ने सबूत मिटाने का प्रयास किया था , गले मे पति ने ही निकाला था गले मे फांसने का फंदा , सबूत मिटाने का पूरा वीडियो सामने आया जिसमे पति महिला के गले से फंदा निकालने का प्रयास कर रहा है , महिला किसी के साथ लाइव इन में रह रही थी और महिला कल महिला की हत्या कर दी गयी , कल महिला की 4वी मंजिल से गिर कर मौत हुई थी , आगरा के थाना ताजंगज ॐ श्री अपार्टमेंट्स का पूरा मामला ।