बिहार: हाय रे इलाज ! सदर अस्पताल में क्या ऐसे सेवा देते हैं स्वास्थ्यकर्मी

  • 2 years ago
नालंदा, 25 जून 2022। बिहार में बदहाल स्वास्थ सेवा की आए दिन खबर देखने को मिलत रहती है। कहीं गॉर्ड इलाज करते हुए नज़र आते हैं, तो कहीं इलाज के दौरान प्रसूता के पेट में कपड़ा छोड़ दिया जाता है। स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से अकसर मरीज़ के मौत की खबर भी सामने आते रहती है। बिहार शरीफ़ का सदर अस्पताल हमेशा अपने नए कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहता है। ताज़ा मामला सामने आया है जिसमें मरीज़ को पानी चढ़ाने के लिए स्टैंड नहीं मिला तो परिजन को ही आधे घंटे तक पानी की बॉटल लिए स्टैंड की तरह खड़ा करवा दिया।

Recommended