द्रौपदी मुर्मू का नाम बढ़ा कर BJP ने पांच साल के लिए विपक्ष के हर दांव को फेल कर दिया!
  • 2 years ago
द्रौपदी मुर्मू सिर्फ एक नाम नहीं, चाल है वो भी तुरूप की... ऐसी चाल जिसके पीछे का गणित समझने में कांग्रेस ही नहीं एनडीए के सारे विपक्षी दलों के पसीने छूट गए हैं... समझ जाते तो शायद खिलाफत पर अमादा ही न होते... क्योंकि खिलाफत करके जीत भी जाते तो ये जीत उन्हें फिलहाल राष्ट्रपति चुनाव में तय हो चुकी हार से काफी ज्यादा भारी पड़ जाती... आपका ये सोचना बिलकुल ठीक है कि राष्ट्रपति चुनाव में एक नाम फाइनल करके बीजेपी ने कौन सा तीर मार लिया है. तो ये जान लीजिए कि ये कोई ऐसा वैसा तीर नहीं है. बर्बरीक का तीर है. वही बर्बरीक जिसके आने से भगवान कृष्ण को पांडवों की जीत पर ही संशय हो गया था... जो सिर्फ नाम लेकर तीर छोड़ता था और तीर निशाने पर लग जाता था. ये भी क्या संयोग है कि जिस बर्बरीक के तीर की तरह बीजेपी ने ये चाल चली है. वो बर्बरीक रिश्ते में द्रोपदी के पोते लगते थे... खैर मायथॉलोजी को फिलहाल किनारे रखते हैं और बात फिर बीजेपी की करते हैं... बीजेपी ने भी वही तीर छोड़ा है... तीर छोड़ते हुए छह अलग-अलग नाम लिए हैं. ये छह नाम कौन-कौन से हैं ये भी आपको बताएंगे और ये भी कि एक द्रौपदी के सहारे बीजेपी कैसे और कितने कुरूक्षेत्र जीतने की तैयारी कर चुकी है...
Recommended