रेलपथ पर दौड़ने लगीं ट्रेनें वैशाली, अग्निपथ योजना के विरोध की वजह से थीं निरस्त

  • 2 years ago
सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में बवाल के चलते पिछले कई दिनों से निरस्त चल रहीं सभी प्रमुख ट्रेनें अब चलने लगी हैं। वैशाली, सप्तक्रांति, बिहार संपर्क क्रांति, बाघ एक्सप्रेस के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। हालांकि, ट्रेनों में सीटें फुल होने से कई लोग मनचाही तिथि पर यात्रा नहीं कर पाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बुधवार से लगभग सभी महत्वपूर्ण ट्रेनें चल गईं हैं। ट्रेनों के संचालन की स्थिति अब सामान्य हो गई है। वहीं, ट्रेनों के निरस्त होने से जिन लोगों ने यात्रा रद्द कर दी, वह किसी तरह ट्रेनों में यात्रा करके गंतव्य तक पहुंचने की जद्दोजहद कर रहे हैं।

Recommended