Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/23/2022
शिवसेना को बनाने वाले और उसे सत्ता के शिखर पर पहुंचाने वाले बाला साहब ठाकरे के बेटे उद्धव फिलहाल अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं. 55 विधायकों में से करीब 35 विधायकों ने पुराने शिवसैनिक रहे एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत कर दी है. अब हालात ऐसे हैं कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे के हाथ से महाराष्ट्र की सत्ता के साथ-साथ शिवसेना भी फिसलती हुई दिख रही है. लेकिन सोचिए कि क्या होता अगर आज बाला साहब ठाकरे जिंदा होते. क्या वो यूं ही अपनी बनाई पार्टी को अपने हाथ से ऐसे फिसलने देते. क्या वो अपने ही लोगों के सामने ऐसे कमजोर दिखते...क्या वो यूं ही शिवसेना के विधायकों की ओर से लगाए गए आरोपों को सुनते रहते या फिर वो उसका जवाब देते. आखिर आज बाला साहब ठाकरे ज़िंदा रहते तो क्या करते, देखिए इस वीडियो में.

Category

🗞
News

Recommended