Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी के दिन दान क्या करें क्या नहीं | Boldsky *Religion

  • 2 years ago
Yogini Ekadashi Daan 2022: Ekadashi fast is kept on the Ekadashi date of both the sides of every month. Ekadashi fasting is dedicated to Lord Vishnu. On this day, worshiping Shri Hari by law and observing fast etc. gives the blessings of Lord Vishnu. The Ekadashi that comes in every month has its own importance. Yogini Ekadashi fast will be observed on the Ekadashi date of Krishna Paksha of Ashadh month.

Yogini Ekadashi Daan 2022: हर माह की दोनों पक्षों की एकादशी तिथि को एकादशी का व्रत रखा जाता है. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान से श्री हरि की पूजा करने और व्रत आदि करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. हर माह में आने वाली एकादशी का अपना अलग महत्व होता है. आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को हजारों ब्रह्मणों को भोजन कराने जितना फल की प्राप्ति होती है. वहीं, इस दिन दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि इस दिन जरूरमंदों को दान आदि करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. वीडियो में योगिनी एकादशी के दिन दान क्या करें क्या नहीं ?

#YoginiEkadashi2022

Recommended