SEHORE: कांग्रेस ने खाली छोड़ा मैदान, बीजेपी के सभी उम्मीदवार बने पार्षद

  • 2 years ago
नगरीय निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा की शाहगंज नगर परिषद प्रदेश की पहली समरस नगर परिषद बन गई है...इस परिषद के सभी 15 वार्डों के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं...नाम वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस समेत अन्य प्रत्याशियों ने सभी 15 वार्डों से अपना नाम वापस ले लिया...इनके नामांकन वापस लेने के साथ ही बीजेपी के सभी 15 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए...उधर कांग्रेस के पास परिषद में उम्मीदवारों का टोटा हो गया था..15 वार्डों की इस परिषद में कांग्रेस को दस वार्डों से उम्मीदवार ही नहीं मिले...पांच वार्डों में उम्मीदवार मिले भी तो, चार के नामांकन रद्द हो गए...जबकि एक कांग्रेस उम्मीदवार ने सांसद रमाकांत के दबाव में अपना नामांकन वापस ले लिया...शाहगंज में समरस नगर सरकार बनने पर सीएम शिवराज ने बधाई दी...उधर छतरपुर की बिजावर नगर परिषद में 4 पार्षद निर्विरोध घोषित हुए है...ये सभी भी बीजेपी के पार्षद है...इन्हे निर्विरोध घोषित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला की रही है...विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि ब्यावर नगर परिषद में पहली बार ऐसा हुआ है... चार प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं...

Recommended