7 साल के Sikandar Mir की बैटिंग की वाहवाही, Virat kohli के हैं बड़े फैन ! | Kashmir News

  • 2 years ago
जिस कुपवाड़ा से आतंकियों के एनकाउंटर की खबरें आती रहती हैं, वहीं से 7 साल के सिकंदर मीर ने अपने बल्ले से आग उगल दी है. Virat kohli को अपना आइडल मानते हुए सिकंदर ने 3 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उम्मीद है Kohli की तरह ही मीर भी देश का नाम रोशन करेंगे.

Recommended