CHHATERPUR: लोगों ने चुनाव का किया बहिष्कार, वार्ड में कई स्थानों पर लगाए होर्डिंग्स

  • 2 years ago
एक तरफ नगरीय निकाय (civic body) के लिए चुनावी बिसात बिछ चुकी है...बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों (Candidates ) को लेकर अपने अपने पत्ते खोल दिए है... उम्मीदवारों (Candidates) ने चुनाव प्रचार (election campaign) भी जोर शोर से शुरु कर दिया है...दूसरी तरफ मूलभूत सुविधाएं न मिलने को लेकर रहवासियों ने चुनाव बहिष्कार (election boycott) का एलान कर दिया है...जिससे उम्मीदवारों के चेहरे की हवाइयां उड़ने लगी है...मामला छतरपुर का है...जहां के वार्ड 27 के रहवासी मूलभूत सुविधाएं न मिलने से नाराज है...ऐसे में उन्होने चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है...इसको लेकर वार्ड के कई स्थानों पर रहवासियों ने होर्डिंग्स लगाए हैं...

Recommended