BHOPAL: आपराधिक रिकार्ड पर सीएम शिवराज और प्रदेशाध्यक्ष वीडी का एक्शन

  • 2 years ago
BHOPAL. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का अपराधियों को टिकट नहीं देने के बयान के बाद वीडी शर्मा (VD Sharma) का भी बयान सामने आया है...बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि आपराधिक रिकार्ड वालें उम्मीदवारों (Candidates) को पार्टी टिकट नहीं देगी... आपको बता दें कि बीजेपी (BJP) ने इंदौर के वार्ड 56 से पहले युवराज उस्ताद की पत्नी को उम्मीदवार बनाया था...उसके बाद पार्टी ने उनका टिकट रद्द कर दिया...युवराज गैंगस्टर है...इसके साथ ही वार्ड 40 से सट्टा किंग बाबू मस्तान की पत्नी मसर्रत सहित वार्ड 44 से कुख्यात बदमाश भूपेंद्र उर्फ पिंकी भदौरिया का टिकट काटा गया है....इससे पहले सीएम ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि  कांग्रेस ने तो अपराधियों को ही जनप्रतिनिधि बना दिया। BJP स्वच्छ राजनीति की पक्षधर है। हमारी पार्टी का यह निर्देश और फैसला है कि हम राजनीति का आपराधिकरण नहीं होने देंगे....

Recommended