हवा में फंसी पर्यटकों से सवार Cable Car Trolley, बचाव दल की Rescue Operation शुरू | Himachal News

  • 2 years ago
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बीच हवा में ही पर्यटकों से सवार केबल कार ट्रॉली (Cable Car Trolly) फंस गई है. जानकारी के मुताबिक परवाणू टिंबर ट्रेल (Parwanoo Timber Trail) में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से 11 पयर्टक हवा में फंस गए. सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक अब सभी 7 पर्यटकों का रेस्क्यू कर लिया गया है. बचाव दल की टीम ने ट्रॉली में फंसे लोगों को एक-एक कर नीचे सुरक्षित पहुंचाया. ये केबल कार ट्रॉली 250 से 300 फुट की ऊंचाई पर फंसी थी. रस्सी की सहायता से ट्रॉली से बाकी को निकाला गया. सोलन जिला पुलिस प्रमुख के मुताबिक पर्यटकों को बाहर निकालने के लिए केबल पर एक रेस्क्यू ट्रॉली लगाई गई. ट्रॉली की टेक्निकल टीम भी मौके पर मौजूद थी. देखिए abp news की इस खास वीडियो रिपोर्ट में. 

Recommended