Jumme Ki Namaz: अमन के साथ पूरी हुई जुमे की नमाज, देखिए UP के किस शहर में कैसा रहा माहौल?

  • 2 years ago
देश में पिछले दो बार से जुमे के दिन हो रहे बवाल को देखते हुए जुमे के दिन यानि शुक्रवार को प्रदेशभर में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे...संवेदनशील इलाकों में कई तरह की टेकनिक के साथ नजर रखी जा रही थी.. ऐसे में जुमे की नमाज का शांतिपूर्ण गुजर जाने से प्रशासन को बड़ी राहत मिली..लखनऊ,आगरा जैसे कई शहरों में नमाज के दौरान नमाजियों का फूल देकर किया गया स्वागत..देखिए जुमे को लेकर क्या बोले मुस्लिम समुदाय के लोग।

Recommended