रूस बोला सेवेरोदोनेस्क में हथियार डाले यूक्रेनी सेना जेलेंस्की ने मांगा नाटो देशों से सहयोग

  • 2 years ago
रूस-यूक्रेन युद्ध के 112वें दिन रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के बड़े हिस्से पर कब्जा करने का दावा करते हुए यूक्रेनी फौज को हथियार डालने के लिए कहा है। रूस ने कहा कि सेवेरोदोनेस्क में यूक्रेन के पास कुछ नहीं बचा है, उसे हथियार डालना ही होगा।