PMLA के जरिए Congress ने दी थी ED को Power, P. Chidambaram के बनाए कानून में फंसे Rahul-Sonia| FEMA

  • 2 years ago
कभी बड़े-बड़े माफिया और बड़े-बड़े भ्रष्ट नेताओं पर शिकंजा कसने के लिए विख्यात रही सीबीआई से भी ज्यादा चर्चा फिलहाल किसी जांच एजेंसी की है, तो वो है ईडी यानी कि इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट. हिंदी में कहते हैं प्रवर्तन निदेशालय. 1 मई, 1956 को बनी इस जांच एजेंसी के काम के बारे में जितनी चर्चा फिलहाल हो रही है, उतनी चर्चा इसके बनने के बाद के 50-60 साल तक भी नहीं हुई. और अभी तो इसकी चर्चा इसलिए है, क्योंकि यही वो एजेंसी है, जिसने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी से लगातार तीन दिनों तक पूछताछ की है. तो आखिर इस एजेंसी को पिछले कुछ दिनों में कौन सी ऐसी ताकत मिल गई और इस ताकत के पीछे क्या है मनमोहन सिंह सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम का हाथ, जिसकी वजह से राहुल गांधी फंसे हुए हैं और अब बारी सोनिया गांधी की है, बता रहे हैं अविनाश राय.

Recommended