News Strike: अपने ही फॉर्मूले में फंसती दिख रही है BJP, गंवानी पड़ सकती हैं Vindhya में सीटें?

  • 2 years ago
बीजेपी अपने ही बिछाए जाल में उलझती नजर आ रही है.... कांग्रेस को घेरने के लिए जो दांव बीजेपी ने चला..... जिसका जोर शोर से प्रचार भी किया गया..... अब वही दांव बीजेपी पर उल्टा पड़ने लगा है...बीजेपी में बगावत के सुर फूटने लगे हैं... इस बगावत का बिगुल भी उस जगह से बजा है जहां से बीजेपी ने एमपी में सबसे बड़ी जीत हासिल की.... यहां के मतदाताओं के इस्कबाल में खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान घुटने के बल बैठकर कर शुक्रिया अदा करते नजर आए... अब वहीं से बागी सुर सुनाई दे रहे हैं.... बड़े नेताओं ने जीत का जो फॉर्मूला गढ़ा है उसी पर छोटे नेताओं ने करारा चांटा जड़ा है ऐसा नजर आने लगा है.

Recommended