Janjgir Champa: राहुल साहू का सफल रेस्क्यू, प्रशासन ने किया सीधे हॉस्पिटल रवाना

  • 2 years ago
Janjgir-Champa. आखिरकार करीब सौ घंटों की जद्दोजहद के बाद राहुल साहू (Rahul Sahu) का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) कर लिया गया... बोरवेल (Borewell) के गड्डे में फंसे दस साल के राहुल साहू को रेस्क्यू टीम ने देर रात बाहर निकाला....प्रशासन ने रेस्क्यू कर उसे सीधे बिलासपुर (Bilaspur) हॉस्पिटल (Hospital) के लिए रवाना कर दिया...इसके लिए पिहरीद से लेकर बिलासपुर तक ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) बनाया गया...राहुल साहू को लेकर राहत दल जैसे ही बाहर आया, लोग ख़ुशी से नाचने लगे। यह ऐसी ख़ुशी थी जिसका इंतज़ार वहाँ मौजूद परिजनों को ही नहीं, बल्कि क़रीब क़रीब पूरे प्रदेश को था... राहुल के बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए राहुल के रेस्क्यू में लगी पूरी टीम को बधाई दी....सीएम बघेल खुद हर घंटे स्थिति की लगातार जानकारी ले रहे थे...सीएम बघेल लगातार ना केवल टीम बल्कि परिजनों के भी संपर्क में थे....

Recommended