9 months ago

Khandwa: पहले दर्शक बन पुलिस ने देखा जादू, फिर उसी जादूगर को धर लिया

The Sootr
The Sootr
Khandwa. यहां पुलिस ने फिल्मी अंदाज में जादूगर (magician) को सलाखों के पीछे पहुंचाया है...दरअसल मामला खंडवा (khandwa) के जावर थाने से जुड़ा है...बिहार (bihar) में जादू दिखाने वाले जादूगर पर इसी थाने में रेप (rape) का मामला दर्ज है...जमानत पर छूटने के 15 साल बाद तक जादूगर फरार (absconding) था...पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम (reward) भी रखा था... इसके बाद पुलिस को आरोपी के बिहार में होने की खबर मिली...खंडवा पुलिस बिहार पहुंची और जादूगर को उस वक्त पकड़ा जब वो मंच पर जादू दिखा रहा था...पहले पुलिस (police) ने दर्शक बन कर उसका जादू (magic) देखा और फिर जादू खत्म होते ही उसे धर लिया...फिलहाल पुलिस आरोपी को खंडवा ले आई है..

Browse more videos

Browse more videos