Maharashtra में RS के बाद MLC Election बना MVA के लिए बड़ी चुनौती, BJP-Congress में होगी टक्कर?
  • 2 years ago
महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के बाद अब 20 जून को विधान परिषद के चुनाव होने हैं. 10 सीटों के लिए होने वाले इस उपचुनाव में कुल 11 उम्मीदवार हैं. इससे तय है कि अब चुनाव होगा. संख्या बल के लिहाज से बीजेपी को चार सीटें मिलनी तय है, लेकिन उसने पांच उम्मीदवार उतार दिए हैं. शिवसेना और एनसीपी के दो-दो उम्मीदवारों की जीत तय है. वहीं कांग्रेस के खाते में एक सीट तय है. लेकिन कांग्रेस ने भी दूसरा उम्मीदवार उतार दिया है. इसकी वजह से अब पूरी लड़ाई महाविकास अघाड़ी बनाम बीजेपी की हो गई है. राज्यसभा चुनाव में अपने दूसरे उम्मीदवार को न जिता पाने वाली शिवसेना और उसके साथी दल एनसीपी-कांग्रेस क्या इस बार विधान परिषद में कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार को जिता पाएंगे, बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.
Recommended