Prayagraj Demolition: जब पानी-बिजली और हाउस टैक्स भी भरते थे, फिर जावेद पंप का घर अवैध कैसे था?

  • 2 years ago
जावेद अहमद उर्फ पंप (Javed Ahmed alias Pump) के घर पर चले बुल्डोजर (Bulldozer Action) की गूंज अभी तक सुनाई दे रही है.. पीडीए ने जावेद के दो मंजिला मकान को अवैध बताकर महज चार घंटे के अंदर तीन बुलडोजरों से जमींदोज कर दिया| अब इस कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं| जावेद पंप की पत्नी परवीन फातिमा हाईकोर्ट (Parveen Fatima High Court) पहुंच गई हैं, इस कार्रवाई पर कौन कौन से सवाल खड़े हुए हैं, देखिए हमारी रिपोर्ट (Report) में...

Recommended