गोरखपुर वासियों को 'आसमानी अंगारों' से इस सप्ताह मिलेगी राहत

  • 2 years ago
गोरखपुर में आसमान से बरस रहे अंगारों से इस सप्ताह राहत मिल सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 16-17 जून को गोरखपुर में मानसून के दस्तक देने की संभावना है। उधर, शहरवासी रविवार को भी उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे।

मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय के अनुसार, मौसम का मिजाज इस सप्ताह बदल सकता है। अरब सागर से उठा मानसून महाराष्ट्र तक पहुंच गया है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना मानसून का सिस्टम असम होता हुआ बंगाल के सिल्लीगुड़ी तक पहुंच चुका है। दो से तीन दिन में इसके बिहार तक पहुंच जाने की संभावना है। 15 जून तक बिहार के अधिकांश स्थानों पर मानसून दस्तक दे देगा। इसके एक-दो दिन बाद (16-17 जून तक) गोरखपुर में मानसून की बारिश हो सकती है

Recommended