क्या कानून के मुताबिक गिराया जावेद पंप का घर, पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने क्या कहा? |Prayagraj Violence

  • 2 years ago
Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद (Javed Mohammed) उर्फ जावेद पंप के घर को प्रशासन ने अवैध बताकर जमींदोज कर दिया है| इस मकान को गिराने में 3 जेसीबी (JCB) को 5 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा है| अब सवाल उठ गया है क्या सिर्फ नोटिस (Notice) देकर जावेद पंप (Javed Pump) के घर पर बुलडोज़र (Bulldozer) चलाना कानूनी तौर पर सही है या गलत ?

Recommended