Breaking: आधे घंटे से ED ऑफिस में मौजूद हैं Rahul Gandhi, लगातार हो रही है पूछताछ

  • 2 years ago
आधे  घंटे से ज्यादा वक्त से ईडी राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, अब ईडी ने यंग इंडिया से जुड़े सवाल पूछना शुरू कर दिया है. ईडी ने राहुल से पूछा कि, यंग इंडियन कंपनी बनाने का निर्णय किसका था? क्या आप उस बैठक में शामिल थे अगर हां तो डिटेल दीजिए. उन्होंने राहुल से ये भी पूछा कि, आपने यंग इंडिया की शुरुआती कितनी बैठकों में भाग लिया?