Ivf Pregnancy Normal Pregnancy Difference क्या है | Difference Between Ivf Normal Pregnancy| *Health
  • 2 years ago
दुनिया में 8 में से एक महिला को गर्भधारण करने के लिए मदद की आवश्यकता होती है। आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) ऐसे केसों में सबसे अधिक प्रभावी और प्रसिद्ध तरीका माना गया है। इसकी मदद से कपल्स बायोलॉजिकल बेबी पा सकते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान महिला को पहले ऐसी दवाइयां दी जाती हैं जिससे महीने में उसकी ओवरीज और अधिक अंडे बना सके। इसके बाद महिला के शरीर से मैच्योर एग को एक साधारण प्रक्रिया के द्वारा निकाल कर उसके पार्टनर के स्पर्म के साथ फर्टिलाइज करवाया जाता है और फिर एंब्रियो को महिला के शरीर में वापिस रख दिया जाता है। आईवीएफ एक बहुत लंबी प्रक्रिया होती है और इसमें बहुत समय लग सकता है और इसमें आपको बहुत धैर्य और हिम्मत की जरूरत होती है.आईवीएफ प्रेगनेंसी और नार्मल प्रेगनेंसी में क्या अंतर होता है।

One in 8 women in the world need help to conceive. IVF (In Vitro Fertilization) is considered to be the most effective and well-known method in such cases. With its help, couples can have a biological baby. During this procedure, the woman is first given such medicines so that her ovaries can make more eggs in a month.After this, the mature egg is removed from the woman's body through a simple process and fertilized with the Sperm of her partner and then the embryo is put back in the woman's body. IVF is a very lengthy process and it can take a lot of time and it requires a lot of patience and guts from you. What is the difference between IVF pregnancy and normal pregnancy.

#Ivfprocess #Ivfpregnancynormalpregnancy
Recommended