Nirjala Ekadashi 2022 : निर्जला एकादशी पर ये लोग कर सकते है पानी का सेवन । Boldsky *Religion

  • 2 years ago
Bhimseni Nirjala Ekadashi fasting is on Friday. By observing this fast, the devotee gets desired results. By observing this fast, Bhima had gained strength to ten thousand elephants. Jyeshtha Shukla Ekadashi is considered to be the best among the 24 Ekadashis of the whole year. It is believed that by observing this fast, Bhimsen gained the strength of ten thousand elephants and conquered Duryodhana. This fast should not be done by the child, the old and the sick. If you are in danger of life due to excessive heat and fasting, after chanting the mantra 'Om Namo Narayanaya' 12 times, keeping water in a plate, putting your knee and arm on the ground should drink animal water. This is not considered breaking the fast. On the second day, Dwadashi date is till 11.43 pm on Saturday. Therefore, on Dwadashi Tithi Saturday, Parana can be done anytime throughout the day.

भीमसेनी निर्जला एकादशी व्रत शुक्रवार को है। इस व्रत को धारण करने से भक्त को मनोवांछित फल प्राप्त होता है। इस व्रत को धारण करने से भीम को दस हजार हाथियों को बल प्राप्त हुआ था। पूरे साल की 24 एकादशियों में ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी सर्वोत्तम मानी जाती है। मान्यता है कि इस व्रत को धारण करके भीमसेन ने दस हजार हाथियों का बल प्राप्त कर दुर्योधन के ऊपर विजय प्राप्त की थी। यह व्रत बाल, वृद्ध व रोगी को नहीं करना चाहिए। ज्यादा गर्मी और व्रत धारण करने से प्राण के संकट में होने पर ॐ नमो नारायणाय... मन्त्र का 12 बार जप करके थाली में जल रखकर घुटने और भुजा को जमीन पर लगाकर पशुवत जल पी लेना चाहिए। इससे व्रत भंग नहीं माना जाता है। दूसरे दिन द्वादशी तिथि शनिवार को रात्रि 11.43 बजे तक है। अतः द्वादशी तिथि शनिवार को पूरे दिन कभी भी पारणा किया जा सकता है।

#NirjalaEkadashi2022

Recommended