Priyanka Chopra का ये लुक दिला रहा लोगों को हंसी, लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

  • 2 years ago
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने देसी गर्ल के तौर पर पहचान बना ली है. उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. एक्ट्रेस को अक्सर उनके काम के लिए सराहना मिलती रहती है. हालांकि, कई बार प्रियंका ऐसे कपड़े पहन लेती हैं, जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब प्रियंका (Priyanka Chopra latest look) ने ऐसा आउटफिट पहन लिया कि एक बार फिर उन्हें लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ी. 
 
#PriyankaChopra #Bulgari #Paris #Gown #PriyankaChopragown