नूपुर के 'कसूर' की पूरी कहानी

  • 2 years ago
बीजेपी (BJP) नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर की गई विवादित टिप्पणी मामला फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. इस मामले को लेकर विवाद बढ़ता देख नूपुर शर्मा ने माफी भी मांगी और पार्टी ने उन्हें निष्कासित भी कर दिया. खाड़ी देशों के भारी विरोध के बाद भाजपा ने अपने इन दोनों नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. हालांकि, इन बयानों से जो आग लगी वो बुझती दिखाई नहीं दे रही है क्योंकि अब तो मालदीव जैसा देश भी इस मामले में कूद पड़ा है. प्रोफेट मुहम्मद पर इन पूर्व भाजपा नेताओं ने जो टिप्पणी की वो तमाम मुस्लिम देशों को नागवार गुज़री है. सऊदी अरब से लेकर अफगानिस्तान के तालिबान तक ने इस मामले पर भारत को घेरने की कोशिश की है. विरोध करने वालों में ना सिर्फ मुस्लिम देश बल्कि ऐसे देशों का एक संगठन भी शामिल है. इस संगठन का नाम है ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन यानी ओआईसी. देखिए abp news की यह वीडियो रिपोर्ट.

Recommended