केजरीवाल बोले- कश्मीर में लौट आया 1990 का दौर, तो बीजेपी ने पूछा आपने क्या किया है ?

  • 2 years ago
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आज कश्मीर (Kashmir) में इतने लोगों के शहीद होने के बाद भी भाजपा सरकार (BJP Govt.) के पास कोई योजना नहीं है..... उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) जब भी सत्ता में आती है कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandito) का पलायन (Getaway) होता है.... उनके इस बयान पर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि.... केजरीवाल बताएं कि...उन्होंने दिल्ली (Delhi) में उनके लिए क्या किया है...?

Recommended