BJP spokesperson Nupur Sharma has been suspended by the BJP. In the past, he had made such a comment about Prophet Muhammad, on which there was a lot of uproar. There were speculations on this issue, that the party might take some kind of action against him. Now taking strict action against him, BJP has suspended him from the primary membership of the party for full 6 years. After this action, Nupur Sharma has made a tweet.
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को बीजेपी ने सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने पिछले दिनों पैगंबर मुहम्मद साहब को लेकर एक ऐसी टिप्पणी की थी जिस पर खासा हंगामा देखा गया। इस मुद्दे पर कयास लगाए जा रहे थे, कि पार्टी उन पर किसी तरह का एक्शन ले सकती है। अब उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए बीजेपी ने उन्हें पूरे 6 साल के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया है। इस कार्रवाई के बाद नूपुर शर्मा ने एक ट्वीट किया है।