Bhopal: दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव, 6 और 13 जुलाई को होगी वोटिंग

  • 2 years ago
Bhopal. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में निकाय चुनाव (Body Elections) का शंखनाद हो गया है... नगरीय निकाय चुनाव की तारीखें (Dates) आज यानि 1 जून को घोषित (Announced) हुई...चुनाव दो चरणों (Phase) में होंगे...इसमें पहला चरण 6 जुलाई (July 6) और दूसरा चरण 13 जुलाई (July 13) को होगा... पहले चरण के नतीजे (Results) 17 जुलाई (July 17) और दूसरे चरण के नतीजे 18 जुलाई (July 18) को घोषित किए जाएंगे... चुनाव की तारीखों का ऐलान (Announcement) होते ही आचार संहिता (Ethics Assistant) लागू हो गई है... भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में पहले चरण में चुनाव होगा... राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह (Commissioner BP Singh Election) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी... कुल 347 निकायों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 133 और दूसरे चरण में 214 निकायों पर वोटिंग होगी...प्रदेश में 19, 977 मतदान केंद्र बनाए गए हैं... मतदान के लिए 87,937 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है... चुनाव ईवीएम के जरिए कराए जाएंगे...मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा...

Recommended