राज्यसभा : एक चाल से बीजेपी ने मारी बड़ी बाजी!

  • 2 years ago
राज्यसभा (Rajya Sabha) के बहाने बीजेपी (BJP) के सरप्राइज गेम प्लान सामने आ गया है. बीजेपी ने तीन सीटों (seat) वाले इस चुनाव (election) के लिए ऐसी रणनीति (strategy) अपनाई है जिसे देखकर अच्छे अच्छे राजनीतिक (political) सूरमा दंग हैं. बीजेपी ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं. एक निशाना नजदीक है लेकिन दूसरा कितनी दूर जाकर लगने वाला है इसका अंदाजा किसी को नहीं था. एक फैसले (decision) से बीजेपी ने कई मैसेज क्लीयर कर दिए हैं. पहला ये कि आने वाला चुनाव युवा, महिला और पिछड़ा वर्ग (young, women and backward classes) के चेहरे पर होगा. ये उन मठाधीशों के लिए बुरी खबर है जो टिकिट (ticket) या कुर्सी को अब तक अपनी बपौती समझते रहे हैं. उन्हें अब तक ये समझ जाना चाहिए कि अब भी अपने कंफर्ट जोन से या रसूख से बाहर नहीं निकले तो कंफर्ट तो खूब मिलेगा लेकिन रसूख (rigging ) खत्म होने की पूरी संभावनाएं होंगी.

Recommended