Spanish मूल की बहनों से लेकर मॉडल Qandeel Baloch तक, क्यों Honor Killing का गढ़ बना Pakistan

  • 2 years ago
Honor Killings in Pakistan: पाकिस्तान में बीते दिनों पाकिस्तान मूल की दो स्पेनिश (Spanish) बहनें उरूज अब्बास (Urooj Abbas) और अनीसा अब्बास (Anisa Abbas) की हत्या सुर्खियां बनी। पहले इनका जबरन निक़ाह (Niqah) करवाया गया और फिर तलाक़ (Talaq) मांगने पर हत्या कर दी गई। मॉडल कंदील बलूच (Model Qandeel Baloch) से लेकर ऐसी घटनाएं हैं जब पाकिस्तान की बेटियों को हॉरर किलिंग (Horror Killing) का शिकार होना पड़ा हो। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग (human rights commission of pakistan) की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में 2004 और 2016 के बीच 15,222 हत्याएं हुईं, यानी हर साल 1170 और हर हफ्ते 22 हत्याएं हो रही हैं। ये दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। मगर पाक पीएम (Pak PM) शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) से लेकर सत्ताधारी दल की नेता मरियम नवाज (Maryam Nawaz) और बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto Zardari) और यहां तक की पीटीआई (PTI) नेता इमरान खान (Imran Khan) तक, इस तरफ आंखें बंद किये बैठे हैं।