इंदौर: प्रदेश के कारोबारी शरद दरक ने डमी कंपनियों को बांटा 400 करोड़ का लोन

  • 2 years ago
Indore. प्रदेश के सबसे बड़े हुंडी और एंट्री कारोबारी शरद दरक (entry trader Sharad Darak) की 12 से ज्यादा बोगस कंपनियों (bogus company) के नामों का खुलासा (disclosure) हुआ है....आयकर विभाग (income tax department) के अधिकारियों ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट (report) पेश की....रिपोर्ट में कंपनियों ने इंदौर (Indore) में एंट्री देने के लिए सबसे चिर परिचित नाम शरद दरक से लोन (loan) लिया है...यह राशि ब्याज (interest) सहित 4 करोड़ से ज्यादा है...दरक ने कुल 400 करोड़ से ज्यादा के लोन दिए....विभाग की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं...रिपोर्ट में 50 से ज्यादा बार शरद दरक का नाम आया है...इसके साथ रिपोर्ट मे उसकी फर्जी कंपनियों (fake company) का नाम भी बताया गया है....

Recommended