राज्यसभा की तीन सीटें क्यों बनी BJP-Congress के लिए सिरदर्द?

  • 2 years ago
मध्यप्रदेश में तीन राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गई है. इस बार भी बीजेपी (BJP) से दो और कांग्रेस (Congress) से एक सदस्य राज्यसभा जा सकता है. लेकिन इस बार ये चेहरे कौन होंगे...यह बड़ा सवाल (Questions) है... दोनों ही पार्टियों को अपने खाते में आई सीटों के दम पर कई समीकरण (Equations) साधने हैं... एक समीकरण आदिवासी या पिछड़े वर्ग (Backward Classes) को मौका देने का है दूसरा किसी युवा (Youth) चेहरे को उतारने का... बीजेपी के पास दो सीटें हैं लेकिन कांग्रेस के पास सिर्फ एक ही विकल्प है... और नेताओं (Leaders) की फेहरिस्त लंबी है...दोनों ही पार्टियों के लिए सिर्फ इन तीन सीटों के लिए मुफीद उम्मीदवार (Candidates) तलाश पाना आसान नहीं है...सीटें कम हैं लेकिन मगजमारी उतनी ही है जितनी 230 विधानसभा (Assembly) सीटों के लिए होती है...

Recommended