अब ट्रेन में मिलेगा 15 रुपये में भरपेट खाना, Indian Railway ने शुरू की खास सेवा | IRCTC Packed Food
  • 2 years ago
Indian Railways: रेलवे यात्रियों (indian railway passengers) की सुविधा का ख्याल रखते हुए रांची रेल मंडल (ranchi railway) के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों के लिए जनता मिल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है (indian railway food) दो मेन्यू जनता मिल में रहेंगे (indian railway food menu) पहले मेन्यू में यात्रियों को 150 ग्राम आलू की सब्जी के साथ अचार और सात पूरी मिलेगा... दूसरे मेन्यू में यात्रियों को 200 ग्राम भात और 200 ग्राम दाल न आचार दिया जाएगा... मोबाइल यूनिट वाली सुविधा के लिए यात्रियों को 5 रुपए अतिरिक्त देने होंगे.... यानी टोटल 20 रु खर्च करने के बाद यात्रियों को भोजन मिल जाएगा... मालूम हो कि पूर्व में भी स्टेशनों पर जनता मिल की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन दुकानदारों के सुस्त रवैये चलते सुविधा नहीं मिल रही थी... अब रेलवे ने नई व्यवस्था को सख्ती से फॉलो करने का निर्देश दिया है (indian railway food service)
Recommended