Rajmata Vijayaraje Scindia और बेटे Madharaj के बीच दूरी की वजह कैसे बने Sardar Angre?

  • 2 years ago
Story of Scindia Family: मोदी सरदार (PM Modi) के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के पिता और वरिष्ठ कांग्रेसी (Congress) नेता माधवराव सिंधिया (madhav Rao Scindia) और दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया (Rajmata Vijayaraje Scindia) के बीच संबंध मधुर नहीं थे। कहा जाता है कि पहले जनसंघ (Jan Sangh) और फिर बीजेपी (BJP) की दिग्गज नेता रहीं राजमाता (Rajmata), अपने बेटे को भी अपनी ही पार्टी लाइन पर आगे बढ़ाना चाहती थीं, मगर श्रीमंत (Shrimant) के नाम से मशहूर माधवराव (Madhavrao) को ये मंजूर नहीं था। मगर कुछ किताबों और लेखों में मां-बेटे के बीच की दूरी की वजह सरदार आंग्रे (Sardar Angre) को भी माना जाता है

Recommended