Pangong में China के नए पुल को लेकर Rahul Gandhi का सरकार पर तंज, जानें क्या कहा | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
The ongoing border dispute between India and China is not taking its name to end. Recently there was news that China is preparing a bridge over Pangong Lake. This was revealed from satellite photos. Now Rahul Gandhi has targeted the Modi government regarding this matter. In which he has raised the question that why the government and PM Modi are silent on this matter? Rahul Gandhi said that a sneaky and polite response will not work. PM should protect the country.

India -China के बीच जारी सीमा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अभी हाल ही में खबर आई थी कि Pangong Lake पर चीन एक ब्रिज तैयार कर रहा है. सैटेलाइट तस्वीरों से इस बात का खुलासा हुआ था. अब इसी मामले को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. जिसमें उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर सरकार और पीएम मोदी इस मामले पर क्यों चुप हैं? राहुल गांधी ने कहा कि एक डरपोक और विनम्र प्रतिक्रिया से काम नहीं चलेगा। पीएम को देश की रक्षा करनी चाहिए।

#IndiaChinaTension #PMModi #RahulGandhi #PangongBridge

Congress,China,Rahul Gandhi,Pangong,China Bridge on Pangong, Rahul Gandhi Tweets over China builds 2nd bridge on Pangong, Govt response,विदेश मंत्रालय, राहुल गांधी, विदेश मंत्रालय, गलवान घाटी, चीनी सैनिकों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ, पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील"
Recommended