Air Force Jawan Cremated With State Honours In Narnaul|राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार

  • 2 years ago
#Narnaul #Khampura #AirforceJawan #Died #RoadAccident
Haryana के Narnaul में सीहमा ब्लॉक के Village Khampura का 15 Tatra Unit Airforce Bangalore की दो साल की Training करके अपने गांव खामपुरा लौटा 20 वर्षीय Jawan एक Road Accident के बाद RR Hospital Delhi में उपचाराधीन था। उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जवान के पिता Radhe Shayam ने बताया कि Ankit Yadav उनका इकलौता पुत्र था। उनकी एक बड़ी पुत्री अविवाहित है। दो वर्ष पूर्व अंकित यादव का एयरफोर्स में चयन होने पर परिजनों व ग्रामीणों में खुशी का माहौल था। अंकित दो वर्ष की एयरफोर्स की ट्रेनिंग पूरी करके गांव लौटा था। 8 मई को हुए एक सड़क हादसे के बाद घायल अंकित को उपचार के लिए परिजनों ने विभिन्न अस्पतालों में जयपुर दिल्ली दाखिल करवाया गया। अब अंतिम समय में आरआर अस्पताल दिल्ली में उपचाराधीन घायल जवान अंकित यादव ने मंगलवार को अंतिम सांस ली।