साक्षी महाराज बोले- जिस जगह जामा मस्जिद बनाई गई वहां था भगवान विष्णु का मंदिर

  • 2 years ago
#SakshiMaharaj #JamaMasjid #gyanvapimasjid
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जारी विवाद के बीच उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि दिल्ली में जिस जगह जामा मस्जिद बनाई गई है वहां भी मंदिर था। उन्होंने कहा कि यमुना नदी के किनारे विष्णु भगवान का मंदिर है। वह इस बात को वर्ष 2009 से कह रहे हैं, तब वह मथुरा के विधायक थे।

Recommended