Rakesh Tikait की कहानी: Police की नौकरी छोड़, किसान आंदोलन से जुड़े, 11 साल में 44 बार गए जेल

  • 2 years ago
35 साल पहले 1 March 1987 को किसानों के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए भाकियू यानी भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmers Union) का गठन हुआ .... गठन के पहले ही दिन महेंद्र टिकैत (Mahendra Tikait) ने किसानों के साथ बिजली बिल को लेकर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) बिजली घर पर धरना देने पहुंच गए..... इसी दौरान हिंसा हुई... तो आंदोलन उग्र हो गया और पीएसी के सिपाही और एक किसान की गोली लगने से मौत हो गई.... और पूरे भारत से किसान जुड़ने शुरू हो गए.... महेंद्र टिकैत (Mahendra Tikait) के मौत के बाद राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और नरेश टिकैत (Naresh Tikait) के पास इस संगठन का कमाल है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (Report) में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के बारे में ....

Recommended