इंदौर: नशे में हंगामा कर रहे युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

  • 2 years ago
Indore. इंदौर के महू में 16 मई यानि सोमवार को मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया...यहां हिंसक भीड़ ने एक शराबी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी....घटना का वीडियो वायरल हुआ है...दरअसल मृतक सड़क पर शराब पीकर हंगामा कर रहा था...युवक ने नशे में धुत होकर लोगों से झूमाझटकी की... युवक ने वाहनों पर पत्थर भी बरसाए.... इसके बाद गुस्साई भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी....मौके पर एक पुलिस जवान भी मौजूद था लेकिन वो अकेले भीड़ को काबू नहीं कर पाए... पिटाई के बाद युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.... युवक को पुलिस हॉस्पिटल लेकर पहुंची जहां शराबी युवक ने दम तोड़ दिया...मृतक ढोल बजाने का काम करता था..घटना महू के कोतवाली थाना क्षेत्र की है....

Recommended