जनवरी 2014 से अब तक में 70% बढ़ी मंहगाई 20 साल में 23 की थाली 78 की हो गई।inflation in india

  • 2 years ago
महंगाई का असर अब हमारी थाली पर दिखने लगा है। एक एनालिसिस के मुताबिक पिछले 20 साल में एक दिन की थाली का बिल 23 रुपए से बढ़कर 78 रुपए हो गया है। यानी 3 गुना से ज्यादा बढ़ गया है। यह एनालिसिस होलसेल प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों पर आधारित है। इतना ही नहीं, खाने-पीने के सामान से लेकर तेल के दाम बढ़ने से महंगाई 8 साल के पीक पर पहुंच गई है।

Recommended