BJP Mumbai: देवेंद्र फडणवीस ने महासंकल्प बैठक में किया,'हनुमान चालीसा', बोले- अब होगा लंका दहन

  • 2 years ago
Shivsena Vs BJP: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में महासंकल्प रैली को संबोधित किया..... रैली के संबोधन से पहले उन्होंने अन्य बीजेपी नेताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया..... इसके साथ ही फडणवीस सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसे..... उन्होंने मंच से कहा कि अब हनुमान चालीसा की शुरुआत हो गई है..... अब लंका का दहन जरूर होगा....

Recommended