30 दिन, 305 ट्रांसफर और यूपी बन गया तबादला प्रदेश, जब मायावती ने संभाली थी सत्ता | Siyasi Kissa
  • 2 years ago
Siyasi Kissa Transfer in Mayawati Tenure: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के संस्थापक कांशीराम (Kamshi Ram) और बसपा की तरफ से यूपी के मुख्यमंत्री (Chief Minister of UP) की कुर्सी संभालने वाली मायावती (Mayawati) हमेशा चर्चा में रहे हैं। फिर चाहे वो बीएसपी (BSP) के विवादित नारे (Controversial Slogans) हों या बहन जी के चर्चित भाषण (Populer Speech)। मगर यूपी की सीएम (UP CM) रहते हुए मायावती ने जिस बात के लिए सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो था रिकॉर्ड तोड़ तबादले (Transfer), जिसके निशाने पर आईएएस (IAS) से लेकर आईपीएस (IPS) अफसर तक आए। सियासी किस्से में आज बात उस दौर की जब यूपी को तबादला प्रदेश कहा जाने लगा था...
Recommended