ग्वालियर: दंपति से गहनों की लूट, सामने आया वारदात का सीसीटीवी फुटेज!

  • 2 years ago
Gwalior| ग्वालियर में दंपति से हुई गहनों की लूट का सीसीटीवी सामने आया है...फुटेज में बदमाश महिला का पर्स छीन कर भागते हुए नजर आ रहे हैं...बदमाश इतनी तेजी से वारदात को अंजाम देते हैं कि महिला पर्स सहित घसीटती चली गई... दंपति शादी की शॉपिंग कर घर वापस लौट रहे थे...