रवि राणा का उद्धव ठाकरे पर हमला | Top 10 News | Ravi Rana

  • 2 years ago

#RaviRana #UddhavThackeray #ShivSena
जेल से बाहर आते ही सांसद नवनीत राणा के विधायक पति रवि राणा ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री में इस तरह का अहंकार है तो याद रखिए कि अहंकार तो रावण का भी नहीं टिकता। राम ने उसके अहंकार को नष्ट कर दिया था। जो रावण के साथ हुआ वही उनके साथ होगा उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत पर भी हमला किया। कहा, मुझे लगता है कि वह चवन्नीछाप हैं। वह हमें 20 फीट गहरा दफनाने की धमकी देते हैं।

Recommended