क्या कांग्रेस में शामिल होने जा रहे आजम खान, स्वागत में लगाए गए पोस्टर ?

  • 2 years ago
उत्तर प्रदेश में आजम खान की जेल से रिहाई और उनके कांग्रेस में शामिल (Azam khan will join congress) होने को लेकर खूब चर्चा हो रही है.. कांग्रेस के नेता इरशाद उल्लाह ने प्रयागराज में आजम खान साहब कांग्रेस में आइए, आपका स्वागत है लिखा पोस्टर जारी कर दिया... इसके बाद से सवाल उठ गया है कि क्या जेल से जमानत (Azam Khan bail news) मिलने के बाद आजम कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे.

Recommended