भोपाल : आखिरकार 19 साल बाद कैसे मप्र में एकबार फिर पैदा हुई है बिजली की किल्लत
  • 2 years ago
प्रदेश भर की बत्ती गुल है। गांवों में छह से आठ घंटे तक अघोषित कटौती हो रही है। लेकिन यदि जल्द ही हालात नहीं सुधरे तो सूबे में ब्लैक आउट के हालात बनने वाले है। जिस मुद्दे पर 2003 में बीजेपी सरकार में आई थी वही मुद्दा अभी भी मुंह बाए खड़ा है। प्रदेश में महज चार दिन का कोयला ही बाकी है। यदि जल्द ही कोयला नहीं आया तो प्रदेश अंधकार में डूब जाएगा। प्रदेश में पैदा हुए इस कोयला संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री कह रहे हैं दैवीय शक्ति उनके साथ में है.. तो कांग्रेस का आरोप है कि आर्टिफिशियल बिजली संकट है
Recommended