पत्नी नवनीत राणा को हॉस्पिटल बेड पर देख रोए पति रवि राणा | Navneet Rana |Ravi Rana|

  • 2 years ago
#RaviRana #NavneetRana #ShivSena
अदालत से जमानत मिलने के बावजूद एक दिन जेल में काटने के बाद अमरावती से निर्दलीय संसद नवनीत राणा और वडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा को जेल से रिहा कर दिया गया है। हालांकि, तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण नवनीत राणा घर की जगह मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल पहुंची और डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें एडमिट करवाया गया है।नवनीत से मिलने उनके पति रवि राणा भी लीलावती पहुंचे हैं। 13 दिन बाद पत्नी को बेड पर देखते ही वे भावुक हो गए और उनके गले लग रोने लगे।